-->
महात्मा गॉंधी राजकीय विधालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।

महात्मा गॉंधी राजकीय विधालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय हुरड़ा में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच शायरी देवी जाट एवं विशिष्ट अतिथि भेरूलाल पाराशर जिला परिषद सदस्य,मिश्रीलाल भाम्बी पंचायत समिति सदस्य,कैलाश चंद्र जाट पूर्व सरपंच एवं समाजसेवी, ए सी बीओ शिवकुमार टेलर, समाजसेवी गजराज जाट अध्यक्ष सहकारी समिती, कालूराम भाम्भी पूर्व प्रधानाचार्य एवं सहकारी समिति उपाध्यक्ष, एडवोकेट विनोद पुरोहित , प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग,ओमप्रकाश दायमा ,जसराज रेगर एवं अध्यक्षता प्रधानाचार्य माधव लाल गुर्जर ने की। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं सरोपाव बंधवाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भेरूलाल पाराशर  ने  सोशल मीडिया से दूर रहकर अपनी पढ़ाई करने पर जोर दिया एवं माता-पिता की सेवा करने का संकल्प छात्राओं को दिलाया। पूर्व सरपंच कैलाश चंद्र जाट ने विद्यालय में सदैव सहयोग करने के लिए कहा कि मैं इस विद्यालय में कोई कमी नहीं रखूंगा। एसीबीईओ शिवकुमार टेलर ने वार्षिक उत्सव की सराहना करते हुए छात्राओं को  कहां की वह अपने जीवन का लक्ष्य आज ही तय कर उसके अनुरूप कर्म करें। संस्था प्रधान माधव लाल गुर्जर ने बोर्ड परीक्षाओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। पूर्व प्रधानाचार्य कालूराम भाम्भी ने छात्राओं को  बोर्ड परीक्षा में समय  प्रबंधन  के सूत्र दिए। वरिष्ठ व्याख्याता शांतिलाल जीनगर एवं प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने कहा कि सभी बालिकाएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर अपने परिवार,गांव,समाज, एवं विद्यालय का नाम रोशन करें।प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग को  विद्यालय हित में कार्य करने हेतु विद्यालय परिवार की ओर से माल्यार्पणकर सरोपाव बंधवाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए एवं अतिथियों द्वारा पुरस्कार भी वितरित किए गए।कार्यक्रम का सफल संचालन वफात मोहम्मद ने किया। इस मौके पर व्याख्याता  प्रियंका गर्ग, सुरेश मुनोथ, प्रहलाद साहू,गुलाब जीनगर, रविकांत प्रजापति,धनपुरी गोस्वामी के साथ कहीं गणमान्य नागरिक एवं अभिभावक मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article