-->
बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद : बनास नदी में लगी अस्थाई चौकी को लगाई आग,  चार नामजद सहित 30 जनों के खिलाफ 143,436 का मामला दर्ज

बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद : बनास नदी में लगी अस्थाई चौकी को लगाई आग, चार नामजद सहित 30 जनों के खिलाफ 143,436 का मामला दर्ज

 


भीलवाड़ा, पेसवानी| जहाजपुर में अवैध खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के उच्च अधिकारीयों के निर्देशन में 5 फरवरी को बनास नदी के अंदर लगाई गई अस्थाई पुलिस चौकी को बजरी माफिया ने जलाकर राख कर दिया।


थानाधिकारी शंकर सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात एमबीसी के जवान गस्त के लिए नदी के अंदर गए थे तभी कुछ लोगों ने बनास नदी में लगी अस्थाई चौकी को आज के हवाले कर दिया जिससे कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन चौकी में रखे जवानों के सभी सामान जलकर राख हो गए। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने चार नाम जड़ सहित 25 से 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अपराध करने वालों वालों को पुलिस ढूंढ रही है। इस आग से दो टेंट चारपाई वह बिस्तर एवं जवानों के कुछ सामान जलकर राख हो गए। 


पुलिस द्वारा लिखी गई एफआईआर के मुताबिक अवैध बजरी खनन की रोकथाम हेतु लगाए गए पुलिस गस्त जाब्ता को चैक करने बनास नदी मे पहुचा देखा तो पुलिस गस्त जाब्ता को रुकने के लिये लगाये गये अस्थाई टेन्ट मे आग लगी हुई थी पुलिस जीप को देख कर आग लगाने वाले लोग बनास नदी मे पैदल पैदल भागने लगे। जिनको मन उनि व जाप्ता ने भागते देखा व पहचाना तो राजू मीणा (पैडेवाला),  सन्तकुमार पिता सोराज मीणा, पप्पू लाल पिता धर्मराज गुर्जर, पीरु पिता मूलचन्द गुर्जर निवासी गांगीथला के रुप मे पहचान हुई इनके अलावा अन्य करीब 25-30 व्यक्ति थे जिनको अन्धेरा होने से पहचान नही हो सकी। सभी अभियुक्तगण अन्धेरे का फायदा उठा कर नदी मे भाग गये। जाब्ता की मदद से अस्थाई टेन्ट मे लगी हुई आग का बुझाया। पुलिस गस्त जाब्ता की मालूमात की तो लक्ष्मीपुरा, जालमपुरा की तरफ बनास नदी मे गस्त करने गये हुये थे जिनको तलब करने पर मौके पर उपस्थित आये। जलते हुए अस्थाई टेन्ट की विडियोग्राफी की गयी। उक्त अभियुक्तगण व उनके साथियो द्वारा हम सलाह होकर पुलिस गस्त जाप्ता के ठहरने के लिये लगाये गये अस्थाई 2 टेन्ट, टेन्ट के अन्दर रखी 4 चारपाई, गददे, रजाई को आग लगाकर जलाने का अपराध कारित किया है। पर्चा कायमी पर पर अपराध धारा 143,436 भादस मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान भागचन्द सउनि के जिम्मे किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article