-->
केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों ने सूर्य नमस्कार का किया पूर्व अभ्यास

केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों ने सूर्य नमस्कार का किया पूर्व अभ्यास


 शाहपुरा, पेसवानी | प्राइवेट एजुकेशन एसोशिएन के राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष  एवं विद्यालय के निदेशक रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया कि सूर्य सप्तमी पर 15 फरवरी से होने वाले पूरे राजस्थान में निजी शिक्षण संस्थानों में भी सूर्य नमस्कार नियमित कराया जाएगा । धाकड़ ने कहा कि छात्रों की पढ़ाई के लिए स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क के लिए सूर्य नमस्कार करना बहुत आवश्यक है ।  इसकी पूर्व  तैयारी के लिए पूरे राजस्थान में महाअभियान चलाया जाएगा। आज विद्यालय में 13 मंत्र उच्चारण  सहित छात्रों व स्टाफ को अभ्यास कराया गया तथा छात्रों को बताया गया कि परिवार वालों के साथ नियमित घर पर भी प्रात काल सूर्य नमस्कार नियमित करें। विद्यालय के प्रभारी नवनीत सिंह राणावत, आनंद सुथार, अनिल प्रभाओझा, कन्हैया लाल सुथार ,सत्यदेव धाकड़ रेखा व्यास, अनीता वैष्णव, भगवान सिंह कानावत, रेखा वैष्णव का भरपूर सहयोग मिला।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article