संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रांत वॉक पीठ का शुभारंभ
शाहपुरा, पेसवानी | शाहपुरा ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाक पीठ का शुभारंभ सोमवार को जहाजपुर रोड स्थित सेन धर्मशाला में किया गया
मुख्य अतिथि के रूप में शाहपुरा बनेड़ा विधायक लालाराम बैरवा विशिष्ठ अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर जी बाल्दी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद पारीक अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
भंवरलाल बलाई ओएसडी कर्नाटक राज्यपाल शंकर गुर्जर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शंकर गुर्जर भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा जिला उपाध्यक्ष भाजपा अविनाश जीनगर नगर उपाध्यक्ष महावीर सैनी पूर्व प्रधान बजरंग सिंह राणावत जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत डाबला कचरा सरपंच मीना देवी धाकड़ पंचायत शिक्षा अधिकारी डाबला कचरा विजय सिंह नरूका मौजूद रहे
आयोजित विद्यालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंजारों का चोपड़ा डाबला कचरा की संस्था प्रधान चंदा सुवालका का ने सभी का स्वागत किया वाकपीठ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वैष्णव ने वाकपीठ के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी विभिन्न विषयों पर संस्था प्रधानों ने अपनी-अपनी वार्ता प्रस्तुत की इसमें अपरांत के सत्र में समूह चर्चा का कार्यक्रम किया गया उद्घाटन समारोह में वक्ताओं ने सभी संस्था प्रधानों से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्वित में सक्रिय सहयोग का आह्वान करते हुए विद्यालय में शैक्षिक उन्नयन के माहौल के लिए भी सक्रिय सहयोग करें वॉक पीठ में प्रथम दिन सुनीता समदानी नवरत्न शर्मा चंद्र प्रकाश शर्मा मुकेश कुमावत ने अपनी वार्ता प्रस्तुत की कार्यक्रम का मंच संचालन दिनेश जांगिड़ और सुनीता समदानी ने किया वॉकपीठ व्यवस्था में महेश कुमार शर्मा अमर सिंह चौहान नयन बुला राजेश मीणा सुनैना कंवर सच्चिदानंद टेलर सुनील दत्त शर्मा रामकिशन कुमावत चंद्र प्रकाश शर्मा मृदुला गोठवाल सीमा चौधरी घीसालाल ने सहयोग किया,कार्यक्रम में आदित्य सुवालका नेभामाशाहों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से संस्था प्रधानों को विभिन्न विद्यालय कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई