पूर्व प्रधान गुर्जर ने की दंडवत यात्रा
शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024
शाहपुरा-पेसवानी | प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने व शाहपुरा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत होने की मन्नत पूर्ण होने पर शाहपुरा के पूर्व प्रधान गोपाल गुर्जर ने शुक्रवार को दंडवत यात्रा की।
पूर्व प्रधान गुर्जर ने मन्नत के पूर्ण होने पर खेड़ा हेतम स्थित अपने निवास स्थान से दंडवत यात्रा प्रांरभ की जो गणपतिया खेड़ा स्थित देवनारायण मन्दिर में संपन्न हुई। यात्रा संपन्न होने पर गुर्जर ने भगवान देवनारायण के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर आरती वंदना की।