-->
पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल लॉन्च एवं मेगा ऋण मेला का आयोजन

पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल लॉन्च एवं मेगा ऋण मेला का आयोजन



प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया शुभारंभ

चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को  केशव माधव सभागार, न्यू क्लॉथ मार्केट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित मेगा ऋण मेले में पीएम सूरज पोर्टल का शुभारंभ किया। उन्होंने इसके साथ सेप्टिक टैंक वर्कर्स को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड का वितरण एवं वंचित वर्गों के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत भी किया।

मेगा ऋण मेले में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कुछ लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सीधे संवाद किया गया। मेगा ऋण मेले में राष्ट्रीय निगमों (राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, नई दिल्ली) के माध्यम से अनुसूचित जाति, सफाई कर्मचारी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भूमि अवाप्ति सुरेंद्र सिंह पुरोहित, प्रधान देवेंद्र कंवर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम और उपनिदेशक समाज कल्याण आशीष शर्मा , एसओ प्रियंका धाकड़, नगर परिषद आयुक्त रविंद्र सिंह यादव, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल, उपनिदेशक प्रवीण जैन, अर्बन बैंक अध्यक्ष आई एम सेठिया सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी उपस्थित रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article