-->
अधिकारी संवेदनशीलता के साथ लंबित प्रकरणों का करें समयबद्ध निस्तारण-  जिला कलेक्टर

अधिकारी संवेदनशीलता के साथ लंबित प्रकरणों का करें समयबद्ध निस्तारण- जिला कलेक्टर

ग्रीष्म ऋतु के मध्यनजर जलदाय विभाग के अधिकारियों को ज़िला कलेक्टर ने दिए आवश्यक प्रबंधन करने के निर्देश

शाहपुरा |  जिला कलक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। 

जिला कलक्टर श्री शेखावत ने बैठक के दौरान अधिकारियों से ई-फाइलिंग प्रगति की रिपोर्ट की समीक्षा की साथ ही संपर्क पोर्टल, सीएमओ प्रकरण पर पेंडेंसी का समयबद्ध निस्तारण करने, जनसुनवाई प्रकरण, पेयजल से संबंधित समस्याओं जल जीवन मिशन आदि की प्रगति जानी। जिला कलक्टर ने लोकसभा आम चुनाव तैयारी को लेकर भी समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश दिए। 


जिला कलक्टर ने ग्रीष्म ऋतु के मध्य नजर  सभी उपखंड अधिकारियों तथा  जलदाय विभाग के अधिकारियों को जल प्रबंधन प्रणाली की मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पेयजल व्यवस्था सुलभ रखने के लिए पानी की पाइपलाइन की मरम्मत तथा रखरखाव संबंधी दिशा निर्देश दिए।

बैठक में ज़िला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को शहर में साफ सफाई संबंधी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ट्रैफिक नियमों के बारे में जन जागरूकता फैलाने संबंधी दिशा निर्देश दिए। 
बैठक के दौरान सभी उपखंड अधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article