हिंदू नववर्ष पर स्वयंसेवकों द्वारा घोष वादन
मंगलवार, 9 अप्रैल 2024
बिजौलियां। हिंदू नव वर्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा क़स्बे के मुख्य देव मंदिरों पर घोष वादन किया गया।घोष पथक पथिक क्लब बिजोलिया से शुरू होकर थानेश्वर महादेव,बिजासन माता,तेजाजी मंदिर,हनुमान मंदिर पंचायत चौक,मंदाकिनी महादेव,चारभुजा नाथ समेत अन्य मंदिरों के सामने घोष वादन करते हुए नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा। साथ ही स्वयंसेवकों द्वारा प्रातः नगर में लोगों के तिलक लगाकर एवं प्रसाद वितरण कर एक दूसरे को हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएँ दी। इस कार्यक्रम में खंड संघ चालक दिलदार सिंह,नंदलाल धाकड़,राजकुमार गौतम,खंड घोष प्रमुख ऋषिकेश और खंड महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख आयुष खटीक और अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।