-->
श्रीनाथ हाॅस्पिटल में आयोजित रक्तदान शिविर में 108 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।

श्रीनाथ हाॅस्पिटल में आयोजित रक्तदान शिविर में 108 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।

 बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में स्थित  श्रीनाथ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर में आयोजित रक्तदान शिविर में 108 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।
शिविर की शुरुआत डायरेक्टर डॉ.अजय शर्मा,मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. ए पी माथुर,डॉ बोर्डी पंचोली,डॉ हनिराज मित्तल,एडवोकेट राम नारायण शर्मा ने भगवान श्रीनाथ जी के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की। 
शिविर में  सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया‌। शिविर में पूजा साहू,नाराज जाट,सीमा साहू,राधिका शर्मा, गिरजा जीनगर,मोनिका राव,ज्योति रेगर,निरमा सहित महिलाकर्मियों ने भी रक्तदान किया, वही सीनियर नर्सिंग ऑफिसर विजयसिंह पंवार ने 15 वां रक्तदान किया। 
श्रीनाथ हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर अजय शर्मा ने बताया कि बिजयनगर क्षेत्र में पहली बार किसी हॉस्पिटल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया तथा बताया कि मानवता के निमित रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता हैं, जैसे डॉक्टर बिना किसी की जाति देखें मरीज का इलाज करता है, उसी प्रकार रक्तदाता भी बिना किसी की जाति देखे अपने रक्त का दान किसी के जीवन को बचाने के लिए कर देता है ।  शिविर में
रक्त संग्रहण भीलवाड़ा ब्लड सेंटर की टीम द्वारा किया गया। 
सभी रक्तदाताओं एवं अतिथियों का हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. आशीष कुमावत ने आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि हॉस्पिटल में नवजात शिशु एवं बालरोग विभाग,स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग,जनरल सर्जरी विभाग,हड्डी एवम जोड़ रोग विभाग,निश्चेतना विभाग,नाक कान गला रोग विभाग,फिजियोथेरेपी विभाग की सेवाएं उपलब्ध हैं एवं
हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोगय योजना,टीपीए सहित मेडिकल हैल्थ इंश्योरेंस के तहत मरीजो को लाभ प्रदान किया जा रहा है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article