-->
100 वां साप्ताहिक सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन, सैकड़ों भक्तों ने लिया भाग।

100 वां साप्ताहिक सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन, सैकड़ों भक्तों ने लिया भाग।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय शहर में सर्व हिंदू समाज द्वारा आयोजित किया जा रहा है साप्ताहिक सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ में भक्तों को अनूठा आनंद देखने को मिल रहा है, सर्व हिंदू समाज प्रत्येक शनिवार को क्षेत्र के अलग-अलग मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का भक्तिमय  आयोजन कर सनातन संस्कृति को संगठित करने का कार्य कर रहा है, जिसका उद्देश्य सफल होता दिखाई दे रहा है, वही मंदिरों में आरती के समय मंदिरों में जाने का प्रचलन करना संगठन का मुख्य आधार है, आयोजन की शुरुआत उखाड़ पछाड़ बालाजी मंदिर मोती नगर कॉलोनी परिसर से प्रारंभ हुई जो विस्तारित क्रम से चलते हुए सर्व हिंदू समाज द्वारा 100 वां पाठ इंदिरा कॉलोनी भेरुनाथ के मंदिर पर किया गया । सर्व हिंदू समाज शनिवार के कार्यक्रम में हिंदू समाज में एक उत्सव देखने को मिल रहा है कार्यक्रम को हर बार अलग-अलग मंदिरों में करके संगठन समाज को एकजुट करने के उद्देश्य एवं अपने धर्म के प्रति जागरूक होने का कार्य कर रहा है। अगला हनुमान चालीसा पाठ 11 मई शनिवार को श्री बीड के बालाजी महाराज खाबला का खेड़ा गुलाबपुरा रखा गया है। 100 वां श्री हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन में सैकड़ों भक्तों ने लिया भाग। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article