-->
200 स्कूली बच्चों को शिक्षा संबल प्रोजेक्ट के तहत शिक्षण सामग्री वितरित की गई।

200 स्कूली बच्चों को शिक्षा संबल प्रोजेक्ट के तहत शिक्षण सामग्री वितरित की गई।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड रामपुरा आगुचा व विद्या भवन सोसाइटी उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आगूचा लोकेशन में शिक्षा संबल प्रोजेक्ट द्वारा समर कैंप  के अंतर्गत बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण महात्मा गाँधी विद्यालय हुरड़ा में किया गया| जिसमें सात राजकीय विद्यालयों की कक्षा 10 में अध्यनरत 200 छात्र-छात्राओ को शिक्षण सामग्री वितरण की गई। छात्र, छात्राऐ समर कैंप में अंग्रेजी,गणित और विज्ञान विषय की पढ़ाई कर रहे हैं।उक्त प्रशिक्षण जिंक माइंस सीएसआर हेड अभय गौतम,काजी खदीजा, महक जाफरी के निर्देशन में दिया जा रहा है| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग रहे |उक्त कैंप 20 मई 2024 से 18 जून 2024 तक संचालित होगा | मुख्य अतिथि सत्येंद्र गर्ग ने सभी छात्र-छात्राओं को इस समर कैंप से गणित,अंग्रेजी, विज्ञान विषय में पारंगत होकर अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने व अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रेरित किया |  मुख्य अतिथि सत्येंद्र गर्ग, सीएसआर कोर्डिनेटर जसराज रेगर व बलदेव सिंह राठौड़ ने शिक्षण सामग्री का समस्त छात्रों को वितरण किया। इस अवसर पर शिविर प्रभारी संदीप सुखवाल,महेंद्र दिया,रामरूप टेलर, नेताराम माली मौजूद थे |

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article