भीलवाड़ा अतिरिक्त जिला कलेक्टर एडीएम स्वामी ने हुरड़ा क्षेत्र का दौरा कर किया निरिक्षण, दिऐ निर्देश।
शुक्रवार, 24 मई 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी ने हुरड़ा पंचायत क्षेत्र में चल रहे विभिन्न नरेगा कार्यो का औचक निरीक्षण किया व हुरडा राजकीय अस्पताल पहुंचे जहां, ग्रामीणों ने अस्पताल में इनवर्टर की कम बैकअप की समस्या, एडीएम स्वामी के सामने रखी व एडीएम ने कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किऐ। इस दौरान पंचायत समिति हुरड़ा बीडीओ समुंदर सिंह , सचिव दिनेश कुमार, चिकित्सा प्रभारी बुधराज रायका ,पत्रकार बबलू यादव, एडवोकेट ओम प्रकाश दायमा,रोहित परीक, नरेगा सहायक नेमीचंद रावल, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे!