विश्व कल्याणार्थ 600 घरों में हुआ गायत्री यज्ञ
शुक्रवार, 24 मई 2024
बिजौलियां । विश्व कल्याणार्थ और राष्ट्र को शक्ति सम्पन्न बनाने के लिए गृह-गृह गायत्री महायज्ञ अभियान के तहत बुद्ध पूर्णिमा पर प्रातः 7 बजे से 1 बजे तक गायत्री शक्तिपीठ बिजौलियां, उमाजी का खेड़ा, लक्ष्मी खेड़ा, उतम नगर, जाबदा, छोटी बिजौलियां, सुखपुरा, मांजी साब का खेडा, गोविन्द निवास, लक्ष्मी निवास व गोवर्धन निवास में करीब 600 घरो में गायत्री यज्ञ समपन्न हुआ। यज्ञायोजन में निर्मला देवी, गायत्री देवी, सुनिता देवी,देवीलाल, मोहनलाल, गोपाल लाल, नानालाल, शंकर लाल, श्री रामशरण ब्रह्मचारी व व्यवस्थापक गायत्री शक्ति पीठ बिजौलियां भंवरलाल बागड़ी का सहयोग रहा।