खटीक समाज महिला मंडल द्वारा पूर्णिमा व्रत उद्यापन
शुक्रवार, 24 मई 2024
बिजौलियां। खटीक समाज महिला मंडल द्वारा पूर्णिमा व्रत उद्यापन का कार्यक्रम महाकालेश्वर मंदिर पर रखा गया। सुबह रुद्राभिषेक एवं पूर्णाहुति हवन यज्ञ किया गया। इसके बाद दिन में महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा नगर में चांदी के बेवाण को सिर पर धारण कर शोभायात्रा निकाली गई। चांदी का बेवाण मंदिर में भेंट किया गया। सांयकाल सामूहिक भोजन प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें समाज के भंवरलाल बागड़ी, सुवालाल ,धर्मराज, हरिशंकर, कैलाश,अनिल कुमार, विशाल व मुकेश समय समाजजन मौजूद रहे।