-->
नार्को एवं अत्याचार निवारण की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

नार्को एवं अत्याचार निवारण की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

शाहपुरा , 22 मई | जिले में बढ़ती मादक पदार्थों की मात्रा एवं नशे की प्रवृत्ति की  रोकथाम हेतु जिला कलक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन बुधवार को ज़िला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया | 

बैठक के दौरान प्रत्येक उपखण्डवार रैलियां एवं जागरुकता अभियान चलाना, प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई जांच करना व जिले में मादक पदार्थों के भण्डारण, परिवहन व अवशेषों के नष्टीकरण हेतु नियमानुसार कमेटी का गठन कर कार्यवाही करने , जिले में संचालित नशा मुक्ति केन्द्र का समय-समय पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु श्जिला कलक्टर श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा निर्देशित किया गया जिस से  शाहपुरा जिला नशा मुक्त हो सके एवं जिले में नशे की प्रवृत्ति को रोका जा सके। 

इसी के साथ अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण की त्रैमासिक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें लंबित प्रकरणों के निस्तारण एवं समयबद्ध भुगतान हेतु निर्देशित किया गया ताकि एक्ट के प्रावधानों के अनुसार शीघ्र राहत दी जा सके। 


इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार कांवट, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री सुनील पूनियाँ, उपखण्ड अधिकारी शाहपुरा निरमा विश्नोई व संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article