-->
गणेश कोलोनी वासियों ने अवैध कब्जा करने व मंदिर पुजारी को धमकाने के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

गणेश कोलोनी वासियों ने अवैध कब्जा करने व मंदिर पुजारी को धमकाने के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय गणेश कोलोनी में स्थित ऋण मुक्तेश्वर श्री महादेव मंदिर के पास  अवैध कब्जा कर पुजारी को पूजा अर्चना करने से रोकने व  मौहल्लेवासियों को परेशान करने व मारपीट करने के आरोप में एसडीएम रोहित चौहान को कोलोनी वासियों ने ज्ञापन दिया। 
ज्ञापन में बताया कि  गणेश कॉलोनी में धानका परिवार के 10x10 के केवल चार आवासीय प‌ट्टे है बाकी सरकारी बेशकीमती भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कर रखा है तथा मौहल्लेवासियों को परेशान करते हैं व रोड पर बैठकर आये दिन शराब का सेवन करते हैं व गाली गलोच करते हैं, जिससे मोहल्ले की महिलाओं व बच्चों में भय का माहौल व्याप्त है तथा उक्त कब्जाशुदा जमीन के सामने एक शिव मन्दिर है जिसके पुजारी को भी डराते हैं और कहते हैं कि आरती बन्द कर दे, अन्यथा अंजाम अच्छा नहीं होगा। पास में एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय भी संचालित है, इनके द्वारा गाली-गलौच करने से वातावरण खराब हो रहा है। इससे पूर्व भी इनके द्वारा मंदिर परिसर में मारपीट करने से इनके विरूद्ध FIR दर्ज की जा चुकी है तथा छः माह के लिए पाबन्द किया जा चुका है। कोलोनी वासियों ने कहा कि  भविष्य में मोहल्ले में किसी भी प्रकार की अशान्ति होती है तो समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वाले में सत्यनारायण सोनी, हीरा लाल गुर्जर, प्रवीण सहाडा, मुकेश शर्मा, भंवर सिंह, विकास, सरस्वती देवी, सीता देवी, रवि, गीता देवी, मीनाक्षी, सुनिता कंवर, दीपा, राहुल, सहित मोहल्ले वासी मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article