-->
भाविप व पर्यावरण प्रकल्प के अन्तर्गत पक्षियों के लिए बांधे परिंडे।

भाविप व पर्यावरण प्रकल्प के अन्तर्गत पक्षियों के लिए बांधे परिंडे।

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) मसूदा पंचायत समिति के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहगढ़ (शेरगढ़) में भारत विकास परिषद व पर्यावरण प्रकल्प के अंर्तगत शेरगढ़  प्रधानाचार्य   पंकज शर्मा व पंचायत समिति मसूदा वरिष्ठ लेखाकार  ऋषि कुमार शर्मा तथा भारत विकास परिषद शाखा बांदनवाड़ा के अध्यक्ष  त्रिलोक जांगिड़ की मौजूदगी में विद्यालय परिसर में बेजुबान पक्षियों के लिए तप्त गर्मी में राहत प्रदान करवाने के लिए परिंडे लगाए गए एवं नियमित देखभाल की जिम्मेदारी दी गई। भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के सदस्य एवम् स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक  डॉ. विष्णु कुमार तेली ने विद्यालय के विद्यार्थियों को पर्यावरण में मौजूद पक्षियों के महत्व को बताते हुए पक्षियों के लिए परिंडो की उपयोगिता की व्याख्या की तथा विद्यार्थियों और स्थानीय विद्यालय के अध्यापकों को परिंडो में निरंतर पानी डालने की जिम्मेदारी भी प्रदान की।
भारत विकास परिषद द्वारा पर्यावरण प्रकल्प  के अंर्तगत प्रतिवर्ष ग्रीष्म ऋतु में बेजुबान पक्षियों के पानी पीने हेतु शहरों एवम् गांवो में स्थित विद्यालयों तथा सार्वजनिक स्थानों पर लगे हुए पेड़ो पर परिंडे बांधे जाते है ताकि पानी के अभाव में कोई भी पक्षी की जान नही जाए।इस दौरान अध्यापक  दिलीप सिंह पंवार,सांवरलाल शर्मा, संजीदा बानो डायर, प्रेमचंद यादव, शारीरिक शिक्षक जसराज खटीक ,प्रमोद शर्मा, तरुण पांचाल तथा शेरगढ़ विद्यालय के अध्यापक  राम प्रसाद शर्मा व एसएमसी अध्यक्ष नारायण तेली व गजराज जाट सहित मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article