भाविप शाखा द्वारा आमजन के लिए जल मंदिर का किया शुभारंभ।
शुक्रवार, 7 जून 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद् शाखा द्वारा बावड़ी चौराहा पर जल मंदिर का शुभारंभ किया गया। जल मंदिर हेतु स्टैंड निर्माण और जल सहयोग स्वर्गीय श्रीमती सबर देवी मुंहनोत की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र परिषद परिवार सदस्य गोपाल मुहनोत नाकोड़ा टेंट हाउस वालों द्वारा कराया गया । इस अवसर पर परिषद प्रांतीय प्रभारी केडी मिश्रा, किशोर राजपाल, कन्हैया लाल सोनी, दिनेश छतवानी, शिवदयाल डाड, संपत व्यास सहित सत्यनारायण जागेटिया,राजकुमार सोनी, सत्यनारायण ऐरन,महादेव मूंदड़ा,रमेश सोनी,बाबू लाल टेलर, परिषद सहयोगी चंद्रशेखर मेवाड़ा,सोनू व्यास आदि मौजूद थे।