खेत का रास्ता खुलवाने के लिए 3 माह से दर- दर भटक रही दलित महिला | PHULIYA KALAN
बुधवार, 31 जुलाई 2024
शाहपुरा | आमजन की शिकायतों समस्याओं का सहज और सुलभ तय समय में निस्तारण हो इसके लिए राज्यसरकार के दिशानिर्देश पर नियमित जनसुनवाई और रात्री चौपाल के आयोजन किये जाते हैं। परंतु शाहपुरा जिला बनने के बाद भी आमजन को स्थानीय स्तर के अधिकारियों की लापरवाही के चलते समय पर न्याय नहीं मिल पा रहा हैं।
किसानों की रास्ता, खाता दुरस्ती, पत्थरगढ़ी एवं सीमाज्ञान सहित समस्याओं का समय पर निस्तारण हो इसके लिए जिला कलेक्टर साप्ताहिक और मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश प्रदान करते हैं। परंतु राज्यसरकार और जिला कलेक्टर के निर्देशों का असर उपखण्ड स्तर के अधिकारियों पर नहीं दिखता।
पूरी खबर के लिए पढ़िये ......... भाग-2