-->

Deal today
विप्र समाज के सामुदायिक भवन निर्माण कार्य को रुकवाने की फर्जी शिकायत के विरोध में ज्ञापन सौंपा

विप्र समाज के सामुदायिक भवन निर्माण कार्य को रुकवाने की फर्जी शिकायत के विरोध में ज्ञापन सौंपा

गुलाबपुरा ( रामकिशन वैष्णव ) स्थानीय सर्व ब्राहमण समाज ने निर्माणाधीन सामुदायिक भवन की फर्जी शिकायत करने के विरोध में एसडीएम रोहित चौहान को ज्ञापन सौंपा‌। ज्ञापन में बताया कि वार्ड नम्बर 20, सामुदायिक भवन (विप्र भवन) है जिसका वर्तमान में निर्माण कार्य (विस्तार) चल रहा है लेकिन कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा कार्य को रूकवाने के सम्बन्ध में एक फर्जी हस्ताक्षरित एवं कुटरचित एवं मनगढन्त तरीके से शिकायत  जिला कलेक्टर  भीलवाड़ा को दी गई जिसकी जानकारी हम समाज के बन्धुओं को हुई तो हमने शिकायतकर्ता जिनके हस्ताक्षर है उन लोगो से सम्पर्क किया और जानकारी चाही तो पता चला कि शिकायत में जिनके लोगो के नाम है उन लोगो के फर्जी हस्ताक्षर पाये गये अर्थात जिन लोगो के भी हस्ताक्षर शिकायत मे है उन व्यक्तियों ने अपने हस्ताक्षर किये ही नही है इस प्रकार कार्य को रूकवाने एवं समाज में अशान्ति फैलाने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों ने कूट रचित एवं मनगढन्त एवं फर्जी शिकायत की है जिससे समाज के लोगो में काफी रोष व्याप्त है और सर्वब्राहमण समाज इस अवैधानिक कृत्य की कड़ी निन्दा करता है और अज्ञात असामाजिक तत्वो की जांच करवायी जाकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करता है।
 इस दौरान सर्व ब्राह्मण समाज के रामनारायण पुरोहित, विनोद त्रिपाठी, राजेन्द्र जोशी, राजेश व्यास, सुधीर शर्मा, हरिश शर्मा,मधुसूदन पारिक, राजकुमार शास्त्री, सत्यनारायण तिवारी, सुभाष जोशी,  अमित आत्रेय, कमल शर्मा, भूपेंद्र त्रिवेंदी, आशीष दाधीच, कैलाश व्यास, परमेश्वर शर्मा, पवन शर्मा, विकास आचार्य, सोमेश्वर पांडे, मुकेश शर्मा, सतीश पाराशर, अविनाश पाराशर, उमेश शर्मा, हरिशंकर पारिक, वरुण दाधीच सहित सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article