श्री शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर शुरू।
शनिवार, 3 अगस्त 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री शुभम सेवा संस्थान व श्री शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय परिसर में निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ एन आर कोगटा चैरिटेबल ट्रस्ट विजयनगर के द्वारा बालमुकुंद कोगटा ने किया। संस्थान के संरक्षक पुरुषोत्तम नवाल ने अपने उद्बोधन में प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को अपनाने पर जोर दिया और अपने शरीर को एक घंटा योग व प्राणायाम में देने के लिए जागरूक किया एवं संस्थान के मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि इस शिविर में 31 मरीजों ने अपना इलाज डॉक्टर पार्थिव जोशी, अर्चना जोशी के निर्देशन में रजिस्ट्रेशन करवा कर किया। इस अवसर पर श्रीमती चंदना चचौधरी, वर्षा राठी, स्नेह लता ढाबरिया, रुचि नवाल, रमानवाल, सुनीता टेलर, सीमा काबरा, सुगंन जेसवानी, सुरेश चौधरी, महावीर शर्मा, धनराज महेश्वरी, जीवतराम मेठानी तथा बालमुकुंद कोगटा ने शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय में अपना सहयोग करने हेतु प्रेरित किया एवं पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह ने इस चिकित्सा पद्धति के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया तथा इन्होंने बताया कि स्वस्थ होना सबसे बड़ा सुख है पांच तत्वों के नजदीक रहेंगे उतना ही हमें आनंद मिलेगा, जितना प्रकृति के साथ रहेंगे उतने ही अधिक स्वस्थ रहेंगे। उक्त शिविर 7 अगस्त तक चलेगा। इस शिविर में कब्ज मोटापा, कमर व घुटनों का दर्द एवं एसिडिटी डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और अन्य जटिल बीमारियों का इलाज हेतु 31 मरीज ने रजिस्ट्रेशन करवा कर अपना इलाज शुरू करवाया। अंत में टी,सी,जैन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।