पंजाब के राज्यपाल महामहिम कटारिया के गुलाबपुरा आगमन पर किया स्वागत।
रविवार, 22 सितंबर 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पंजाब के महामहिम राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के गुलाबपुरा निजी कार्यक्रम में पहुंचने पर चपलोत परिवार द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। पंजाब के महामहिम राज्यपाल कटारीया बिजयनगर जैन समाज के कार्यक्रम में शरीक़ होने आये थे, गुलाबपुरा में निजी कार्यक्रम में चपलोत परिवार के घर पर आगमन पर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान भंवर सिंह पलाडा,प्राज्ञ जैन श्रावक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्पत राज चपलोत, इंदरचंद चपलोत, मिलापचंद चपलोत, एडवोकेट प्रदीप रांका सहित जैन समाज के गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि, पार्षदगण मौजूद थे। पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद थे। राज्यपाल कटारिया गुलाबपुरा में लगभग एक घंटे रुकने के बाद वापस बिजयनगर प्रस्थान किया।