-->
भीलवाड़ा वैष्णव समाज सेवा संस्थान की कार्यकारिणी का हुआ गठन।

भीलवाड़ा वैष्णव समाज सेवा संस्थान की कार्यकारिणी का हुआ गठन।

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव ) भीलवाड़ा वैष्णव समाज सेवा संस्थान शहर कार्यकरिणी का हुआ गठन, जिसमें अध्यक्ष लादू लाल लुहारिया ,सचिव सत्यनारायण कोशीथल व कोषाध्यक्ष केदार वैष्णव रीछड़ा,  निर्विरोध गठन हुआ।  समाज सेवी शंभू लाल वैष्णव नया बापू नगर ने बताया की अध्यक्ष,सचिव, व कोषाध्यक्ष पद के लिए सर्व सम्मति से निर्विरोध चुने गए, चुनाव प्रभारी हरीश वैष्णव  ने मतदान की प्रक्रिया पूरी की जिस पर सर्व सम्मति से तीनों पदो के लिए निर्विरोध चुने गए। जिसमे अध्यक्ष पद के लिए लादू लाल वैष्णव लुहारिया,सचिव सत्यनारायण वैष्णव कोशीथल, व कोषाध्यक्ष पद के लिए केदार वैष्णव,को चुना गया, अध्यक्ष वैष्णव ने निर्विरोध चुने जाने पर  भीलवाड़ा वैष्णव समाज सेवा संस्थान भीलवाड़ा का  शहर का आभार प्रकट किया, व समाज के उत्थान के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया,  सचिव सत्यनारायण ने समाज में फैली कुरीतियों व बालिका शिक्षा , व असहाय की  मदद के लिए सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिलाया, 
कार्यकारिणी में  गोपाल निरंजनी,, कृष्ण गोपाल, गजानंद, शंकर लाल,रामपाल, बन्ना लाल,सत्यनारायण सांगरिया, लादू राम आटून, कन्हैया लाल रूपपुरा, गोवर्धन लाल नेहरू विहार, मुकेश महुआ, महावीर, देवीलाल,प्रहलाद,सीताराम,संपत लाल ,गोपाल, करण,दीपक , ओम प्रकाश,,सूर्य नारायण, लखन, शिव चरण, दिनेश,लाल दास, दिलखुश, विशाल, व मुरलीधर, केदारमल,महावीर, सत्यनारायण वैष्णव को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया, नवगठित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।  इस दौरान समाज के कई लोग मौजूद थे। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article