-->
ग्राम आगूंचा में भूरा बाबा का मेला रविवार को भरेगा

ग्राम आगूंचा में भूरा बाबा का मेला रविवार को भरेगा

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आगूंचा में भूरा बाबा का मेला रविवार को धूमधाम से भरेगा। मेले की पूर्व संध्या में शनिवार को  रात्रि में निकलेगी जोत व रविवार को दिन  में भी निकलेगी जोत। 
आज से करीब 250 वर्ष पूर्व अजमेर जिले के केकड़ी तहसील के खवास ग्राम में सात राजपूत भाई थे एक बार शत्रुओं से लड़ते समय सातों भाइयों के सर शत्रुओं द्वारा काट दिए गए लेकिन एक बड़ा भाई भूर सिंह अपने धड़ के सहारे भी लड़ता रहा और अंत में वीरगति को प्राप्त हुआ यही भूर सिंह आगे चलकर भूरा बाबा के नाम से विख्यात हुआ और उन्हें सती माता गौरा और पारा के साथ ही आगूचा में प्रतिमा रूप में स्थापित किया गया। ग्राम आगुंचा के मध्य में स्थित एक देवधाम है जिसे भूरा बाबा धाम कहा जाता है भूरा बाबा धाम के पुजारी दामोदर उपाध्याय ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 22 सितंबर को आगुंचा बस स्टैंड प्रांगण में पूरा बाबा का मेला धूमधाम से भरेगा साथ ही इसमें कस्बे के अलावा भोजराज,रामपुरा,भेरू खेड़ा, परसरामपुरा,इंदिरा का खेड़ा, भगवानपुरा,चेनपुरिया, मुंलजी का खेड़ा, अमरतिया, बराठिया,ऊर्जा का खेड़ा सहित आसपास के गांव के ग्रामीण शिरकत करेंगे साथ ही दोपहर में मंदिर प्रांगण से गांव के मुख्य मार्ग से होती हुई भूरा बाबा की बंदोरी(ज्योत)बस स्टैंड स्थित तेजाजी के थान पर पहुंचेगी। मेले को लेकर सभी तैयारीया की जा रही है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article