-->
एक अनोखा मंदिर जहाँ देवी माँ देती है, फुल और पाती के माध्यम से प्रश्न का उत्तर।

एक अनोखा मंदिर जहाँ देवी माँ देती है, फुल और पाती के माध्यम से प्रश्न का उत्तर।

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती गाँव बाड़ी में स्थित बाड़ी माता का मंदिर हजारों हजारों साल पुराना है, जो नवदुर्गा के रूप में अत्यंत ही चमत्कारिक और  प्राचीन है । इस पत्थर की मूर्ति में मां भगवती साक्षात विराजमान होकर दूर दराज से आए हुए भक्तजनों को फूल और पाती के माध्यम से उनके प्रश्नों का उत्तर देती है ।  भक्तजन अपनी मनोकामनाएँ  पूर्ण होने पर मां के यहां पर जय जयकारा करते हुए मां को नतमस्तक करते  हैं, और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं l
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे हैं l प्रतिदिन माता के भव्य श्रृंगार और चार बार आरती के दर्शन लाभ होंगे l
बाड़ी माता के आदेशानुसार प्रतिदिन 12 से 1:15 तक पट मंगल रहते हैं l आचार्य पंडित नथमल जी पुरोहित शास्त्री बीकानेर के सानिध्य में शतचंडी पाठ कार्यक्रम रहेगा , 
एकमात्र ऐसा स्थान जहां महिषासुर का दहन होता है , अष्टमी को विशाल मेले में शानदार आतिशबाजी के साथ साथ महाकाली महालक्ष्मी महासरस्वती के द्वारा  महिषासुर दहन का कार्यक्रम आयोजित होता है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article