पंजाब पंचायतराज के 35 सदस्यों के डेलिगेशन ने हुरड़ा ग्राम पंचायत के चारागाह विकास कार्यों का किया अवलोकन।
बुधवार, 25 सितंबर 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा ग्राम पंचायत में पंजाब के पंचायत राज डेलिगेशन ने चारागाह विकास कार्यो का किया अवलोकन। हुरड़ा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ व विकास अधिकारी समुद्र सिंह, सरपंच सायरी देवी जाट, पूर्व सरपंच कैलाश जाट सहित ने किया डेलिगेशन का राजस्थानी परम्परा से स्वागत। पंजाब के पंचायतराज डेलिगेशन के सदस्यों ने ग्राम पंचायत हुरडा में पंचायत राज ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया । विकास अधिकारी समुंदर सिंह ने अंबेडकर भवन में आए हुए दल का स्वागत करते हुए पंचायत राज ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किस प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की योजनाएं तैयार कर धरातल पर उतारते हैं, उसके बारे में जानकारी व ग्राम पंचायत की निजी आय किस प्रकार से बढे सरकार की नरेगा में कौन-कौन सी योजनाओं को बनाकर धरातल पर क्रिन्यान्वती के लिए जानकारी दी। ग्राम पंचायत हुरडा द्वारा नरेगा में विकसित चारागाह विकास के कार्यों का अवलोकन किया एवं नरेगा से ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों के जीवन में आए बदलाव के बारे में जानकारी ली।
डेलिगेशन के इंचार्ज बलविंदर सिंह ने बताया कि 30 पंचायत राज विभाग के ग्राम विकास अधिकारी पांच महिलाओं सहित 35 व्यक्तियों का दल राजस्थान के चार जिलों में पंचायत राज ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राजस्थान में विकास कार्यों का अवलोकन कर रहा है।