अखिल भारतीय नानक प्राज्ञ युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन मंडियां का गुलाबपुरा में किया स्वागत
शनिवार, 28 सितंबर 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय जैन समाज के लोगों ने अखिल भारतीय नानक प्रज्ञा युवा संघ के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन मंडिया बिजयनगर निवासी का स्वागत अभिनंदन किया गया। सम्पत सिंह नाहर के प्रतिष्ठान श्री नाकोड़ा कार बाजार पर फ़तेह लाल काटेड. सुरेंद्र चौधरी. अशोक चोपड़ा. शांति लाल लोढ़ा. मोहन लोढ़ा..सुनील नाहर. अजीत नाहर. दिलीप नाहर. राहुल चोरडिया .गौरव सिंगवी. अनुराग काकरिया. अतुल लोढ़ा. गौतम अंचलिया राजकुमार मेडतवाल.राजेश लोढ़ा. अमित दूनीवाल. महावीर नायक. हर्षित धम्मनी. निखिल चोरडिया. सुनील श्री श्री माल. लाल चंद काटेड.महावीर सारदा.
धर्मेंद्र नाबेडा, पत्रकार रामकिशन वैष्णव सहित ने स्वागत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष मंडियां ने श्री बालाजी महाराज के मेले मे पानी के प्याऊ का शुभारम्भ भी किया।