सांवरिया सेठ से दिल्ली जा रही दंडवत यात्रा का गौभक्तों ने नेशनल हाईवे पर किया स्वागत।
शनिवार, 28 सितंबर 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
संत श्री ओकार दास जी एवं जगदीश चौधरी के सानिध्य में सांवरिया सेठ मंडफिया से दिल्ली राष्ट्रपति भवन के लिए 5 सितंबर से गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करने हेतु दंडवत यात्रा शुरू हुई जो शनिवार शाम को गुलाबपुरा पहुंची, जिसका नेशनल हाईवे पर गौभक्तों ने स्वागत किया। दंडवत यात्रा पहले जयपुर मुख्यमंत्री के पास जायेगी, फिर दिल्ली राष्ट्रपति भवन के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रा का प्रमुख उद्देश्य गौमाता सड़को पर भटकती रहती है, फिर सड़क दुर्घटना में देवलोक गमन कर जाती है, गौमाता की ऐसी दुर्दशा ना हो,गौमाता पशु नही है, हमारे सनातन धर्म का मुख्य स्तंभ है, सनातन संस्कृति को जीवित रखने के लिए गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करना अति आवश्यक है, जिससे गौमता की रक्षा होगी, गौमाता बूचड़खाने जाने से बचेगी, हमारी हिन्दू संस्कृति में बताया गया, कि गौमाता में 33 कोटि देवी देवता विराजमान होते है, कोई भी धार्मिक अनुष्ठान यज्ञ हो तो गौमाता के गौ मूत्र, ओर उपलो के बिना संभव नही है, गौमाता राष्ट्र माता बनती है तो फिर से भारत देश में दूध की नदियां बहने लगेगी। यात्रा का श्री माधव गौ उपचार केंद्र गुलाबपुरा के सदस्य कमल शर्मा, मुकेश शर्मा, सत्यनारायण प्रजापत, जगदीश चौबे, कुलदीप आचार्य, बनवारी सोनी, सांवर लाल भील सहित नगर वासी ने 29 मिल खारीग्राम चौराहा पहुंचकर यात्रा में सम्मिलित सभी गोभक्तों को माला दुप्पटा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। यात्रा का रात्रि विश्राम बाड़ी माता मंदिर बिजयनगर पर रहेगा।