बाड़ी माता गौशाला में गोपाष्टमी पर्व पर गौमाता व ग्वालों का पूजन किया गया।
शनिवार, 9 नवंबर 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती बाड़ी माता गौशाला में गौ माता व ग्वालों का पूजन कर गोपाष्टमी मनाई गई। विजयनगर तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ व गुरु मां सावित्री देवी गोसेवकों के द्वारा गौ माता का पूजन कर लापसी खिलाई गई व गोपाष्टमी की कथा सुनाई एंव गौ माता की आरती कर आशीर्वाद लिया l भक्तों के द्वारा गौदान भी किया गया l बाड़ी माता गौशाला में गौ माता और ग्वालों का पूजन कर गोपाष्टमी मनाई गई। इस दौरान चिकित्सा टीम सांवरलाल जांगिड़, दिवाकर उपाध्याय, गोपालक प्रभु लाल गुर्जर, देवराज गुर्जर, भरत जाट, कालूराम, राजू ,राजेंद्र मुंडेतिया, व्यवस्थापक नौरतमल जाट, कैलाश चंद्र चंदेला सहित मौजूद थे।