विधायक कोठारी ने रेड क्रॉस सोसाइटी को फिजियोथेरेपी मशीन हेतु विधायक कोष से दस लाख स्वीकृत किये।
शनिवार, 9 नवंबर 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, सेक्टर बी कम्युनिटी सेंटर के पास शास्त्रीनगर में फिजियोथेरेपी यूनिट में सुविधाओ में विस्तार करते हुए विधायक कोष से 10 लाख रुपए की राशि की 2 फिजियोथेरेपी मशीन स्वीकृत की। जानकारी के अनुसार, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा भीलवाड़ा विधायक अशोक कुमार कोठारी से मिलकर आमजन को राहत पहुंचाने के लिए दो फिजियोथेरेपी मशीन की मांग की थी। इस मांग को देखते हुए विधायक कोठारी ने विधायक कोष से 10 लाख रुपए की राशि की 2 फिजियोथेरेपी मशीन स्वीकृत की। सुविधाओ में विस्तार होने से रोगियों को बेहतर इलाज मिल सकेगा, शहरवासियों को फिजियोथेरेपी करवाने में सुविधा मिलेगी। यह फिजियोथेरेपी मशीन रीढ़ की हड्डी, घुटनों के इलाज के लिए भीलवाड़ा की आम जनता के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगी, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं जिला मानद सचिव रमेश मूंदड़ा ने कहा कि आम जनता के लिए यह फिजियोथेरेपी निःशुल्क रहेगी। इस दौरान रमेश मूंदड़ा व कंवरलाल पोरवाल ने विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक अशोक कोठारी का आभार जताया।