-->
श्री साई बाबा के दरबार में मन को शीतलता व शान्ति मिलती है। = विधायक कोठारी

श्री साई बाबा के दरबार में मन को शीतलता व शान्ति मिलती है। = विधायक कोठारी

  बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) अगरपुरा में श्री सांई बाबा मंदिर का वार्षिक पाटोत्सव में भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने आयोजक ओरड़िया परिवार व भक्तजनों को भावों के साथ शुभकामनाएं दी। कोठारी ने कहा कि, श्री साई बाबा ने संसार को जो मंत्र दिया "सबका मालिक एक है", आप किसी भी इष्ट को माने ईश्वर व मालिक एक है, हम सभी को राष्ट्र, मानवता के लिए समर्पित भावों से कार्य करना चाहिए। सर्वप्रथम हमें इंसान बनना है, जिसमें प्रेम, श्रद्धा, करुणा, दया परोपकार की भावना प्रत्येक प्राणी के लिए हो, निश्चित रूप से साई बाबा के मंदिर में बैठकर मन को एकाग्र ध्यान लगाते हैं तो शीतलता शांति का अनुभव होता है। स्मरण रहे ओरड़िया परिवार की मुखिया पुष्पा ओरड़िया वर्षों से सेवा पूजा रखरखाव का दायित्व परिवार जनों, भक्तों के सहयोग से निभा रही है। आप ख्याति प्राप्त नोटरी पब्लिक रही है। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य भगवान सिंह चौहान, समाजसेवी सुनील जागेटिया, पूर्व जिला महामंत्री बाबूलाल टांक, सिखवाल समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजमल शर्मा, सुंदरलाल बमोड़ा, एडवोकेट राजकुमार शर्मा, विजय सोनी, निजी सहायक गजेंद्र सिंह राठौड़, धीरेंद्र मिश्रा, सोशल मीडिया दिनेश सुथार, आईटी संयोजक पंकज आडवाणी, दिव्यांग संयोजक पवन लोढ़ा, अभिषेक जैन व सैकड़ो समाजसेवी गणमान्य नागरिकों व भक्त जनो श्री साई के दर्शन कर महाप्रसाद लिया। अंत में पुष्पा ओरड़िआ एवं एडवोकेट अर्पित, आदित्य कोठारी व परिवार जनों ने विधायक सहित सभी अतिथियों का आभार धन्यवाद व्यक्त किया। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article