-->

Deal today
वैष्णव बैरागी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 22 जोडें बंधेंगे परिणय सूत्र में। तैयारियां हुई पूर्ण

वैष्णव बैरागी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 22 जोडें बंधेंगे परिणय सूत्र में। तैयारियां हुई पूर्ण

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव बैरागी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 22 जोडें बंधेंगे परिणय सूत्र में। केकडी में  वैष्णव बैरागी छात्रावास में  मंगलवार को देव उठनी एकादशी पर वैष्णव बैरागी समाज चौमालीसा प्रथम संस्थान के तत्वावधान में प्रथम आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगा। विवाह सम्मेलन में केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि व विशिष्ट  आनंदी लाल वैष्णव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयपुर; खुशीराम वैष्णव, जिला परिषद सदस्य अजमेर व आर.के. वैष्णव, वैष्णव बैरागी चतुर्थ संप्रदाय समाज, जयपुर; सहित समाज के गणमान्यजन जन भाग लेंगे।तथा समारोह की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष प्रहलाद वैष्णव रामपुरा करेंगे।
सामूहिक विवाह सम्मेलन के अंतर्गत विभिन्न रस्में और कार्यक्रमों भव्यता के साथ संपन्न किए जाएंगे। सुबह 5 बजे पंजीयन से शुरू होकर, 8 बजे शोभायात्रा, 10.15 बजे तोरण कार्यक्रम, 12.15 बजे पाणिग्रहण संस्कार और शाम 4 बजे आशीर्वाद समारोह आयोजित किया जाएगा। समिति अध्यक्ष सीताराम वैष्णव सलारी ने बताया कि विवाह सम्मेलन के लिए 22 जोड़ों का विवाह होगा, सभी प्रकार की तैयारी कर ली गई है‌। सम्मेलन में चतुर्भुज वैष्णव तसवारिया, हीरा दास बिजवाड़, जगदीश प्रसाद कुंवाडा बुजुर्ग, चंद्र प्रकाश वैष्णव जूनिया, राधा कृष्णा वैष्णव भादो का खेड़ा, सतीश कुमार वैष्णव, प्रकाश वैष्णव और अन्य प्रमुख समाज बंधु भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article