-->
सालिग्राम भगवान् के साथ 111 श्रद्धालुओं ने प्रयागराज संगम महाकुम्भ में लगाई डूबकी।

सालिग्राम भगवान् के साथ 111 श्रद्धालुओं ने प्रयागराज संगम महाकुम्भ में लगाई डूबकी।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) प्रयागराज महाकुम्भ संगम में  श्री सालिग्राम भगवान ने 111 श्रद्धालुओं के साथ मोनी अमावस्या पर लगायी डूबकी । शहर के श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर बालाजी चौक के भक्तों द्वारा श्री राम ध्वज के साथ सालिग्राम भगवान के सानिध्य में 111 श्रद्धालुओं का जत्था के सभी सदस्यों ने  भगवान् के साथ संगम में किया स्नान। बालाजी मंदिर के महंत पवन दास वैष्णव ने बताया कि मोनी अमावस्या पर साधु संतों के साथ में शालिग्राम भगवान के संग भजन कीर्तन नाचते गाते हुए संगम तट पहुंचे जहां सालिग्राम भगवान को महाकुम्भ में अमृत स्नान कराया और सभी भक्त ने भी  किया एवं  सालिग्राम भगवान की आरती की। इस अवसर पर भक्त कैलाश कुमावत ड्राइवर ,उदयलाल साहू ,ओम प्रकाश सेन,  प्रभु लाल छिपा ,भंवरलाल मेवाड़ा हुरडा ,छीतरमल खींची, शंकर मेंगवंशी,रामचंद्र साहू,रोहित चंदेल ,संजय खटीक ,गणेश सिंह नुुरुका ,जगदीश लखारा, गोपाल तिवाड़ी ,देवी तिवाड़ी, मोती लाल लखारा , बालाजी महिला मंडल की सचिव अनुराधा वैष्णव सहित भक्त महिला सदस्य मौजूद थी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article