
फूलिया - शाहपुरा मार्ग क्या प्रशासन कर रहा बड़े हादसे का इंतजार ?
फूलियाकलां@कमलेश शर्मा | फूलियाकलां से सरसुन्दा चौराहे तक निर्माणाधीन सड़क मार्ग पर प्रशासन शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। पिछले 1 साल से कछुआ चाल से चल रहे सड़क निर्माण की वजह से अब तक दर्जनों वाहन चालक हादसे के शिकार बन चुके हैं।
इस मार्ग पर दिनभर धूल मिट्टी के गुब्बार उड़ते रहते हैं। दुपहिया वाहन से गुजर कर वाहन चालक जब घर पहुंच जाते हैं तो उनके जान में जान आती हैं। यहां से गुजरने वाले बड़े वाहनों से उड़ते धुंए के साथ धूल मिट्टी से दुपहिया वाहन चालकों को रास्ता नजर तो नहीं आता, इसके साथ ही बड़े वाहनों के टायरों से सड़क की गिट्टी उछल कर उनपर आ जाती हैं जिससे बड़ा खतरा बना रहता हैं।
मंगलवार शाम को एक युवक मोटरसाइकिल से फूलियाकलां से शाहपुरा की तरफ जा रहा था।अचानक बाइक स्लिप होने से संतुलन बिगड़ गया और रोड पर गिर गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत रही की इस दौरान कोई बड़ा वाहन नहीं गुजर रहा था। घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलियाकलां पहुंचाया गया। जहां सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसे शाहपुरा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी में सामने आया कि पारोली थाना अंतर्गत देवखेड़ी (बिशनिया) निवासी रणजीत पिता कालू बंजारा (28 वर्ष) फूलियाकलां से शाहपुरा की तरफ अपनी बाइक पर जा रहा था। मार्ग में कनेछकलां के समीप मार्ग में सड़क पर फैली गिट्टी की वजह से उसकी बाइक फिसल गई। दुर्घटना में रणजीत बंजारा गंभीर घायल हो गया। लोगों ने घायल रणजीत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए पहुंचाया। जहां से उसे शाहपुरा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां पीड़ित रणजीत बंजारा का उपचार जारी है।
गौरतलब हैं की सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क मार्ग को बनाने का कार्य किया जा रहा है। परंतु ठेकेदार की लापरवाही माने या विभाग की ढिलाई! मार्ग पर एक वर्ष से मोटी कंक्रीट बिछाकर इसे छोड़ दिया गया है। जिसके कारण अब इस मार्ग पर से गुजरने वाले सैकड़ो वाहन चालकों की जान पर जोखिम बनी हुई है। यहां आए दिन कई हादसे गठित हो चुके हैं जिसमें कई लोगों की जान पर बन आई। वहीं कई लोग इसका दंश अभी भी झेल रहे हैं।
इस पूरे वाकये से यही लगता है कि शायद सार्वजनिक निर्माण विभाग और जिम्मेदार अधिकारी इस मार्ग पर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं......... कि ऐसा कोई बड़ा हादसा यहां हो जाए जिसके बाद सड़क बनाई जाए ??