बिजयनगर में श्री त्रिवेणी माता की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत विशाल भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुई।
सोमवार, 27 जनवरी 2025
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय तेजा चौक पर स्थित श्री त्रिवेणी माता मंदिर आयोजित मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना महोत्सव पर सोमवार को विशाल भव्य कलश शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली गई। श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से शुरू हुई विशाल कलश शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिलाओं ने अपने सिर पर कलश लिए हुए नाचते गाते हुए साथ चल रही थी, कलश यात्रा बापू बाजार, महावीर बाजार, पीपली चौराहे, कृषि मंडी रोड, सब्जी मंडी, चार बत्ती चौराहे सथाना बाजार होते हुए तेजा चौक श्री त्रिवेणी माता मंदिर पहुंची। कलश यात्रा पर शहर में जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।श्री त्रिवेणी तेजा चौक माता मंदिर सेवा समिति बिजयनगर के तत्वावधान में आयोजित धार्मिक आयोजन कलश स्थापना के साथ शुरुआत हुई एवं 31 जनवरी तक प्रतिदिन ह्ववन पूजा आचार्य नथमल जी पुरोहित बीकानेर वाले के सानिध्य में हो रहा है। इस दौरान हजारों की संख्या में महिलाऐं, श्रद्धालु, भक्त, गणमान्यजन मौजूद थे।