ग्राम पंचायत भोजरास में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया।
रविवार, 26 जनवरी 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम भोजरास में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राजकीय विधालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच फ़ुलचंद जाट व अध्यक्षता अशोक अजमेरा, प्रधानाचार्य हेमलता बघेल,महावीर सोमरवाल,विशिष्ट अतिथि राजवीर सिंह, उपसरपंच ओमप्रकाश प्रजापत, भँवर लाल टेलर, हेमराज खारोल, हरनाथ गुर्जर, दिनेश शर्मा, भूपेन्द्र सिंह, संपत पूरी, महेंद्र गोरा, राधेश्याम साहू, मोतीलाल साहू, जगदीश प्रजापत, अशोक मानावत, मिश्री लाल शर्मा, जमना लाल बुनकर सहित मौजूद थे। समारोह में भामाशाह भूपेन्द्र सिंह व राजवीर सिंह द्वारा बालिका विद्यालय भोजरास में 151000 की लागत से निर्माण कार्य की घोषणा की गयीं और भामाशाह महेंद्र गोरा द्वारा शिक्षा प्रोत्साहन हेतु लैपटॉप दिया गया एवं अन्य भामाशाहों द्वारा भी विभिन्न घोषणाएँ की गयी! इस दौरान ग्रामीण व स्कूली बच्चे मौजूद थे।