-->
उपखंड क्षेत्र में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

उपखंड क्षेत्र में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह  हर्षोल्लास के साथ विभिन्न राजकीय व  निजी शिक्षण संस्थानों में मनाया गया। उपखंड स्तरीय मुख्य समारोह श्री गांधी विधालय परिसर में मनाया गया, जिसमें एसडीएम रोहित सिंह चौहान ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी दी। समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति के ओतप्रोत गीत व गाने प्रस्तुत किया गया। एसडीएम चौहान ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य प्रर्दशन के लिए स्कूली बच्चों सहित विभिन्न विभागों, संस्थानों के कर्मचारियों, पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह, पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, तहसीलदार रणवीर सिंह, थानाधिकारी हनुमान चौधरी, गांधी शिक्षण समिति मैनेजर महावीर लढा, रामदेव खारोल, सलीम मोहम्मद, मधुसूदन पारिक, महेन्द्र सिंह जामोला, विकास आचार्य, मंगल सिंह, महेन्द्र सिंह चुडावत, संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल, प्रेम मेडतवाल, रोहित चौधरी सहित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article