पालिका के वरिष्ठ सहायक प्रजापत को गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्य के लिए विधायक कानावत द्वारा सम्मानित किया गया।
रविवार, 26 जनवरी 2025
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) मसूदा उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में नगर पालिका के वरिष्ठ सहायक हरिप्रसाद प्रजापत को उत्कृष्ट कार्य के लिए विधायक विरेंद्र सिंह कानावत द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान एसडीएम कुलदीप सिंह शेखावत, तहसीलदार शिल्पा चौधरी, प्रधान श्री मति मीनू कंवर सुरेन्द्र सिंह राठौड़, विकास अधिकारी संदेश पाराशर, सहित मौजूद थे।