राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फैडरेशन शाखा मसूदा के अध्यक्ष बने प्रजापत।
शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) नगर पालिका कर्मचारी संघ राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फैडरेशन शाखा मसूदा के अध्यक्ष बने हरिप्रसाद प्रजापत। कर्मचारी फैडरेशन शाखा मसूदा की बैठक नगर पालिका के सभागार में हुई। बैठक राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फैडरेशन के प्रांतीय संरक्षक रिछपाल सिंह चौधरी व अजमेर जिला अध्यक्ष राम गोपाल डॉगा एवं अजमेर जिला सदस्य शशिकांत दाधीच की उपस्थिति में आयोजित की गई व सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष:- हरिप्रसाद प्रजापत वरिष्ठ सहायक, व महामंत्री कपिल गौरा कनिष्ठ अभियंता को नियुक्त किया गया। इस दौरान सभी अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।