--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान: ममता पर वक्फ़ बिल को लेकर हमला

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान: ममता पर वक्फ़ बिल को लेकर हमला

 

केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह मंगलवार को भीलवाड़ा दौरे पर 

भीलवाड़ा |  केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को भीलवाड़ा दौरे के दौरान टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देने की बात कही, साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार चुनाव को लेकर विवादित बयान दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी "वक्फ़ बिल के नाम पर भ्रम फैला रही हैं" और बंगाल को "बांग्लादेश बनाना चाहती हैं।"


टेक्सटाइल पार्क की घोषणा, कांग्रेस पर निशाना

गिरिराज सिंह ने भीलवाड़ा में टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के नए भवन का उद्घाटन किया और कहा कि केंद्र व राज्य सरकार मिलकर यहाँ टेक्सटाइल पार्क बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके "दोगले रवैये" के कारण पीएम मित्र योजना के तहत टेक्सटाइल पार्क की स्थापना नहीं हो पाई।


ममता बनर्जी पर जमकर हमला

वक्फ़ संशोधन बिल को लेकर गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी को निशाना बनाते हुए कहा, "ममता बनर्जी वोटों के लालच में वक्फ़ के नाम पर हिंसा भड़का रही हैं। बंगाल में हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है। वह बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं, लेकिन मोदी सरकार गरीब मुसलमानों को उनका हक दिलाएगी।"


उन्होंने बंगाल में हुई हिंसा को ममता सरकार की "साजिश" बताया और कहा कि उनके मंत्रियों के बयानों को सुनकर "शर्म आनी चाहिए।"


बिहार चुनाव: "एनडीए की 200% सरकार बनेगी"

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गिरिराज सिंह ने दावा किया कि एनडीए की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव के दावों को "मुंगेरीलाल के हसीन सपने" बताया। उन्होंने कहा, "तेजस्वी कहते हैं कि वक्फ़ बिल रद्द कर देंगे, लेकिन बिहार के लोग बंगाल जैसा हाल नहीं होने देंगे।"


प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि वे हमेशा नीतीश कुमार के साथ रहे, भाजपा के नहीं।


कांग्रेस और उदयपुर हत्याकांड पर टिप्पणी

गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या का जिक्र करते हुए कहा, "उदयपुर के माथे पर कलंक लगा, लेकिन भीलवाड़ा ने अपनी खासियत बनाए रखी।"


उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि देश अब दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है और टेक्सटाइल सेक्टर में रोजगार बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।


#GirirajSingh #MamataBanerjee #BiharElections #WaqfBill #TextilePark #Bhilwara


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article