बिजयनगर राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में तीन दिन विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी वैष्णव देंगे सेवाएं
मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) शहर में राजकीय आयुर्वेद हॉस्पिटल राजनगर में पहली बार आमजन को विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी की सेवाएं मिलेगी।
राजकीय आदेश के अनुसार डॉ विजय वैष्णव MD (आयुर्वेद) को तीन दिन सोम,मंगल व बुधवार को चिकित्सालय में अपनी सेवाएं देंगे, जिससे आयुर्वेद विधा का लाभ आम जन को प्राप्त होगा।साथ ही विशेषज्ञ मर्म चिकित्सा (ज्वाइंट पेन ओर बैक पेन) , अग्नि कर्म, विध कर्म का लाभ लोगों को प्राप्त होगा ।