
सड़क हादसे में महिला की मौत, दो मासूम बच्चों की छिन गई माँ की ममता
फूलियाकलां |
फूलियाकलां थाना क्षेत्र कर खारी नदी के पास रातादेही चौराहे पर हुए एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जिससे उसके दो नन्हें बच्चों का बचपन अनाथ हो गया। घटना रविवार को हुई, जब आलोली निवासी 38 वर्षीय आशा मीणा अपने पति मांगीलाल मीणा के साथ बाइक पर बचखेड़ा देवपुरी स्थित अपने मायके जा रही थीं।
रास्ते में अचानक सामने से आ रही एक बाइक ने उनकी बाइक से जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में आशा मीणा और उनके पति मांगीलाल दोनों जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायल दंपति को प्राथमिक उपचार के लिए निजी वाहन से कादेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, लेकिन उपचार के दौरान आशा मीणा ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही फूलियाकलां पुलिस थाने के दीवान गोपाल लाल मौके पर पहुँचे। पुलिस ने मृतका के पति मांगीलाल मीणा की शिकायत पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। मृतका का पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
दो मासूम बच्चों की छिन गई माँ
इस हादसे ने आशा मीणा के दो नन्हें बच्चों—आठ वर्षीय खुशी और दस वर्षीय विशाल—के जीवन को अंधकारमय बना दिया है। दोनों बच्चे तितरिया छात्रावास में छठी कक्षा में पढ़ते हैं। अब उनके सिर से माँ का साया हमेशा के लिए उठ गया है। उनकी अचानक हुई मौत से पूरा परिवार सदमे में है।
आशा मीणा की मौत से उनके गाँव आलोली और मायके बचखेड़ा देवपुरी में शोक की लहर है। उनके पति मांगीलाल मीणा भी इस हादसे में घायल हुए हैं और अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।