अवैध बजरी पर डीएसटी टीम की कार्रवाई 2 डम्पर जप्त
![]()  | 
| अवैध बजरी पर डीएसटी टीम की कार्रवाई 2 डम्पर जप्त | 
फूलियाकलां| कस्बा स्थित खारी नदी में अवैध रूप से बजरी दोहन का कार्य चल रहा है, जिसकी लगातार क्षेत्रवासियों द्वारा शिकायत की जा रही है। पिछले दिनों जिला परिषद सदस्य भंवर लाल गुर्जर ने भी इसको लेकर एनजीटी में शिकायत की, जिस पर भोपाल एवं नई दिल्ली से टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।
इसके बावजूद क्षेत्र में अवैध बजरी खनन एवं परिवहन धड़ल्ले से जारी है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों के बाद जिले भर में अवैध रूप से बजरी परिवहन और खनन के रोकथाम को लेकर कार्यवाही की जा रही है।
इसी को लेकर रविवार सुबह जिला विशेष शाखा डीएसटी टीम ने अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई करते हुए कस्बे से गुजर रही खारी नदी से बजरी भरते दो डंपर को जप्त किया है। डीएसटी टीम ने डंपर जप्त कर फूलियाकलां थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। जिसकी सूचना माइनिंग विभाग को भी दी गई है । दोनों डंपर फिलहाल थाना परिसर में खड़े किए गए हैं।





   
   
!doctype>


