भीषण गर्मी को देखते हुए प्राथमिक विद्यालय संचालन समय परिवर्तित
शनिवार, 19 अप्रैल 2025
चित्तौड़गढ़ (कैलाश चंद्र सेरसिया) । राज्य में भीषण गर्मी के मध्य नजर, अभिभावकों की मांग एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के समय परिवर्तन के प्रस्ताव के अनुसार पूर्व प्राथमिक कक्षा 1 से 8 तक में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए कक्षा संचालन प्रातः 7:30 बजे से प्रातः 11 बजे तक किया गया है ।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि जिले में संचालित समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों की पूर्व प्राथमिक कक्षा 1 से 8 तक में अध्यनरत समस्त विद्यार्थियों को भीषण गर्मी हीट वेव के प्रभाव से बचाने के लिए 21 अप्रैल से सत्रांत तक वर्तमान समय में परिवर्तन कर संचालन समय प्रातः 7:30 बजे से प्रातः 11 बजे तक किया गया है ।
उन्होंने बताया कि यह समय परिवर्तन केवल प्राथमिक कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा । विद्यालय स्टाफ एवं कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं का समय शिविरा पंचांग के अनुसार यथावत रहेगा । उन्होंने बताया कि इस आदेश की समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय को पालना सुनिश्चित करनी होगी । यदि कोई संस्था प्रधान इस आदेश का उल्लंघन करता हैं तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के विभिन्न प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।