--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
चित्तौड़गढ़: जिला कलक्टर ने ली भदेसर पंचायत सभागार मे ली पानी - बिजली समीक्षा बैठक

चित्तौड़गढ़: जिला कलक्टर ने ली भदेसर पंचायत सभागार मे ली पानी - बिजली समीक्षा बैठक

तेज़ गर्मी को देखते हुए गावों मे आमजन के लिए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें -रंजन 

जिन गावों मे पानी की कमी वहां पर टैंकर शुरू करें

 चित्तौड़गढ़, (कैलाश चंद्र सेरसिया)। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आज मंगलवार को पंचायत समिति भदेसर के सभागार में पेयजल व्यवस्था को लेकर आवश्यक बैठक ली इस बैठक में उन्होंने कहा कि आगामी दिनों मे गर्मी को देखते हुए कुछ ग्राम पंचायतो में पानी की दिक्कत आ सकती है इससे पहले व्यवस्था हो जाये तो आमजन  एवं पशु पक्षियों के लिए समस्या ना हो 

      जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि गर्मी को देखते हुए पेयजल  की, सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल टैंकर और प्याऊ की व्यवस्था करने पर जोर दिया। साथ ही पशु-पक्षियों के लिए विभिन्न स्थानों पर परींडे (पानी के बर्तन) बांधने के भी निर्देश दिए गए।



       जिला कलक्टर ने कहा कि गर्मी से निपटने के लिए हैंड पंप बोरवेल्स की क्या स्थिति में है अगर कोई खराब है तो उनको तुरंत प्रभाव से तैयार करा कर चालू करावे  एवं जिन गांवों में पानी की पर्याप्त व्यवस्थानहीं हो उन गांव में टैंकरों से पानी पहुंचाने की  व्यवस्था तुरंत प्रभाव राज्य निर्देशानुसार कार्यवाही करें तथा पानी की गुणवत्ता की रेगुलर जांच करें उन्होंने सांवलिया जी गौशाला के गायों के लिए भी छाया पानी एवं घास व्यवस्था एडवांस रखें 
 तथा गर्मी के तुरंत  पश्चात पौधारोपण की तैयारी भी रखें एवं गड्डे खोदने की तैयारी करे ज्यादा से ज्यादा हमको पेड़ पौधे वर्षा की सीजन मे लगाने हैं।

बैठक में उपखंड अधिकारी भदेसर , तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित जन स्वास्थ्य अभियंत्रिक विभाग के अधिकारी,एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article