--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
चित्तौड़गढ़: साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निर्बाध बिजली आपूर्ति एवं पेयजल पर विस्तृत चर्चा

चित्तौड़गढ़: साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निर्बाध बिजली आपूर्ति एवं पेयजल पर विस्तृत चर्चा


 
चित्तौड़गढ़ (कैलाश चंद्र सेरसिया)। भीषण गर्मी को देखते हुए पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने, निर्बाध बिजली आपूर्ति तथा राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करने और आखातीज के अबूझ सावे पर होने वाले बाल विवाह की रोकथाम को लेकर आज अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

      अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता से ग्रीष्मकाल के दौरान जिले में पेयजल से प्रभावित क्षेत्र में टैंकर से सप्लाई, कंटीन्जेंसीज प्लान के तहत की जा रही करवाई तथा बजट घोषणा वर्ष 2024-25 एवं बजट घोषणा वर्ष 2025- 26 के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने हैंड पंप मरम्मत अभियान की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने अधीक्षण अभियंता से कहा कि पेयजल किल्लत वाले क्षेत्रों में तत्काल टैंकर सप्लाई सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विद्यालय में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने, मिड डे मील सप्लाई की नियमित रूप से जांच करने के भी निर्देश दिए।
 
    बैठक में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि अभी पावर कट नहीं है तथा जले हुए ट्रांसफर को नियमित रूप से 72 घंटे की अवधि में बदलकर विद्युत आपूर्ति निर्बाध की जा रही है। उन्होंने कुसुम योजना एवं प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की प्रगति एवं कृषि कनेक्शन की जानकारी भी दे।
 
    अतिरिक्त जिला कलक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग तथा महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारियों से कहा कि आखातीज के अबूझ सावों पर होने वाले बाल विवाह की रोकथाम के लिए सघन निरीक्षण करें और इसकी रोकथाम करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से कहा कि हीट वेव से बचाव के हर संभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालय एवं ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा संस्थानों में पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध रखें तथा पेयजल के नियमित रूप से सैंपल लेते रहे।
 
    उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिला कलक्टर एवं उपखंड अधिकारियों की आयोजित रात्रि चौपाल में पशुपालकों को निशुल्क दवाइयां एवं योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करें। बैठक में राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज विभागवार प्रकरणों की समीक्षा की गई और ई-फाइलिंग पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वह दर्ज प्रकरणों का संतुष्टि पूर्वक निस्तारण करें। बैठक में इसके अलावा वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 की बजट घोषणा की समीक्षा की गई।
 
     बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article