चित्तौड़गढ़: रोजगार सहायता शिविर का आयोजन
गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
1500 से अधिक आशाथिंयों ने कराया पंजीयन, 715 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार का प्रारंभिक अवसर
बेरोजगारों को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता : जिला कलक्टर
चित्तौड़गढ़,( कैलाश चंद्र सेरसिया)। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को विजन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, बोजुंदा में रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाए।
जिला कलक्टर ने इस अवसर पर कहा कि इस शिविर में विभिन्न क्षेत्रों की 35 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया है, जिनके माध्यम से लगभग 3 हज़ार वैकेंसी युवाओं के लिए उपलब्ध कराई गई हैं। शिविर में 1500 से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया। शिविर में 1300 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिसमें से 715 अभ्यर्थियों को रोजगार के प्रारंभिक अवसर प्रदान किए गए।
उन्होंने कहा कि शिविर में 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा, बीकॉम, पीजीडीसीए, नर्सिंग एवं मेडिकल क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए भी रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। इस आयोजन के लिए उन्होंने विजन कॉलेज का विशेष आभार प्रकट किया, जिनका सहयोग प्रशासन को निरंतर प्राप्त होता रहा है।
जिला कलक्टर ने शिविर में लगाए गए विभिन्न कंपनियों के स्टॉल का अवलोकन किया एवं नियोक्ताओं द्वारा लिए जा रहे इंटरव्यू की प्रक्रिया को भी देखा। साथ ही उन्होंने कॉलेज की लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिला उद्योग विभाग के सहायक निदेशक मोहित सिंह शेखावत, तहसीलदार, विजन कॉलेज संस्था के निदेशक अमित कुमार, विभिन्न कंपनियों के नियोक्ता रोजगार कार्यालय के राजेंद्र उपाध्याय, संतोष शर्मा एवं पीयूष गांधी तथा बड़ी संख्या में युवा अभ्यर्थी उपस्थित रहे।