--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
इंडियन पब्लिक स्कूल शाहपुरा में माँ सरस्वती की मूर्ति स्थापित, भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित

इंडियन पब्लिक स्कूल शाहपुरा में माँ सरस्वती की मूर्ति स्थापित, भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित

शाहपुरा। इंडियन पब्लिक स्कूल, शाहपुरा में शुक्रवार को विद्या और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की मूर्ति की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया गया। सुबह 7 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में रामपाल जी बिरला और आदित्य पारीक मुख्य यजमान रहे।

पंडित जी द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना संपन्न कराई गई, जिसके पश्चात माँ सरस्वती की सुंदर मूर्ति को मंदिर में स्थापित कर उसकी प्राण प्रतिष्ठा की गई। विद्यालय प्रबंधन द्वारा परिसर में निर्मित माँ सरस्वती के मंदिर में मूर्ति का अनावरण किया गया।

इस अवसर पर एक भक्तिमय भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रेम लता देवी, कन्हैया लाल पुरोहित और प्रदीप पारीक जैसे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में शांतिलाल मामोडीया, सरिता पारीक, साधना बिरला और विद्यालय की प्राचार्या खुशनूर बानो सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

विद्यालय के छात्रों और अध्यापकों ने भी उत्साहपूर्वक हवन में आहुति डालकर माँ सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन से विद्यालय परिसर भक्तिमय और ज्ञानमय वातावरण से परिपूर्ण हो गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article