.jpg)
धानेश्वर में खांडल विप्र समाज का भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन, 25 जोड़े बने हमसफर | Khandal Vipra Samaj Mass Wedding Dhaneshwar
गुरुवार, 1 मई 2025
धानेश्वर में खांडल विप्र समाज का भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन, 25 जोड़े बने हमसफर | Khandal Vipra Samaj Mass Wedding Dhaneshwar
फूलियाकलां: श्री परशुराम खांडल विप्र समाज द्वारा धानेश्वर में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को सामाजिक एकता और सौहार्द का अद्भुत संगम रहा। इस अवसर पर 25 जोड़े पवित्र बंधन में बंधे, जिन्होंने एक नए जीवन की शुरुआत की। सम्मेलन में एक तुलसी माता का विवाह भी विशेष आकर्षण रहा।
कार्यक्रम में नव विवाहित जोड़ों को समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ-साथ संत समाज और जनप्रतिनिधियों का भी भरपूर आशीर्वाद मिला। नारायण धाम आश्रम के महंत शंकर दास त्यागी, खांडल विप्र समाज के जिला अध्यक्ष रामेश्वर गोवला, पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद मांगलियारा, मुरारी लाल गोरसिया, रामेश्वर श्रोती, कोषाध्यक्ष अमृतलाल काछवाल, घीसालाल, रमेश मटोलिया, महेश शर्मा, गोपाल शर्मा और धानेश्वर कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष ओम प्रकाश चोटिया समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु इस पावन अवसर के साक्षी बने।
खांडल विप्र समाज धानेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष शोभाग बील ने इस सफल आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि विवाह सम्मेलन का शुभारंभ बुधवार सुबह 10:15 बजे मंदिर में कलश स्थापना के साथ हुआ। इसके बाद, सजे हुए ट्रैक्टरों पर दूल्हा और दुल्हनों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल छा गया। तोरण की रस्म के पश्चात पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पाणिग्रहण संस्कार संपन्न हुआ। इसके उपरांत आयोजित आशीर्वाद समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने नव दंपतियों को शुभकामनाएं दीं।
विवाह सम्मेलन समिति और समाज के दानदाताओं द्वारा सभी नव विवाहित जोड़ों को गृहस्थी बसाने के लिए आवश्यक सामग्री भी भेंट की गई।
उत्साहपूर्ण बोलियों में दान की वर्षा:
मंदिर में कलश स्थापना के लिए आयोजित बोली में जमनालाल चोटिया ने सर्वाधिक 2 लाख 45 हजार रुपये की बोली लगाई। इसी प्रकार, ध्वज के लिए सत्यनारायण माटोलिया ने 12101 रुपये, वीरघंट के लिए लादू लाल चोटिया नानसा जागीर ने 5100 रुपये और घोड़ी के लिए राम प्रसाद चोटिया रामपुरा ने 11000 रुपये की बोली लगाई। सूरजकरण कुजावडा ने मंदिर में माइक सेट प्रदान किया।
जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया हौसला, दिया आर्थिक सहयोग:
केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने इस नेक कार्य के लिए 51000 रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया, जिसे उनकी पत्नी रजनी गौतम ने स्वयं मंदिर कमेटी को सौंपा। थानेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष शोभाग बील ने विवाह सम्मेलन के दौरान सभी आगंतुकों के लिए उत्कृष्ट भोजन व्यवस्था सुनिश्चित की।
इस भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन में शाहपुरा विधायक डॉक्टर लालाराम बेरवा, मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, शंकर गुर्जर ओएसडी कर्नाटक राज्यपाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर, शाहपुरा नगर मंडल अध्यक्ष पंकज सुगंधी, प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चाडा, फूलियाकलां सरपंच आजाद राव सणगारी, सरपंच भागचंद चाडा और फूलियाकलां भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय लाल सिरोठा, पूर्व उपप्रधान बजरंग सिंह राणावत जैसे प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
भाजपा मंडल अध्यक्ष उदयलाल सिरोठा और मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल के विशेष अनुरोध पर शाहपुरा विधायक डॉक्टर लालाराम बैरवा ने खांडल विप्र समाज मंदिर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 11 लाख रुपये की महत्वपूर्ण घोषणा की, जिससे समाज के विकास को नई गति मिलेगी।
यह खांडल विप्र समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन न केवल 25 जोड़ों के नए जीवन का शुभारंभ करने वाला एक यादगार कार्यक्रम रहा, बल्कि इसने सामाजिक एकता, सहयोग और सामुदायिक भावना को भी मजबूत किया।
केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने इस नेक कार्य के लिए 51000 रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया, जिसे उनकी पत्नी रजनी गौतम ने स्वयं मंदिर कमेटी को सौंपा। थानेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष शोभाग बील ने विवाह सम्मेलन के दौरान सभी आगंतुकों के लिए उत्कृष्ट भोजन व्यवस्था सुनिश्चित की।
इस भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन में शाहपुरा विधायक डॉक्टर लालाराम बेरवा, मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, शंकर गुर्जर ओएसडी कर्नाटक राज्यपाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर, शाहपुरा नगर मंडल अध्यक्ष पंकज सुगंधी, प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चाडा, फूलियाकलां सरपंच आजाद राव सणगारी, सरपंच भागचंद चाडा और फूलियाकलां भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय लाल सिरोठा, पूर्व उपप्रधान बजरंग सिंह राणावत जैसे प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
भाजपा मंडल अध्यक्ष उदयलाल सिरोठा और मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल के विशेष अनुरोध पर शाहपुरा विधायक डॉक्टर लालाराम बैरवा ने खांडल विप्र समाज मंदिर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 11 लाख रुपये की महत्वपूर्ण घोषणा की, जिससे समाज के विकास को नई गति मिलेगी।
यह खांडल विप्र समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन न केवल 25 जोड़ों के नए जीवन का शुभारंभ करने वाला एक यादगार कार्यक्रम रहा, बल्कि इसने सामाजिक एकता, सहयोग और सामुदायिक भावना को भी मजबूत किया।
Keywords: खांडल विप्र समाज, सामूहिक विवाह सम्मेलन, धानेश्वर, फूलियाकलां, 25 जोड़े, तुलसी विवाह, सामाजिक समरसता, जनप्रतिनिधि, आशीर्वाद, दहेज सामग्री, कलश बोली, सामुदायिक भवन, आर्थिक सहयोग, राजस्थान, विवाह समारोह।