अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा के तहत 24 जून से आयोजित होंगे बहुविभागीय सेवा शिविर 16 विभागों की सहभागिता, ग्राम पंचायत स्तर पर मिलेंगी योजनाओं की सुविधाएं
सोमवार, 23 जून 2025
चित्तौड़गढ़, (कैलाश चंद्र सेरसिया)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा के अंतर्गत जिले में 24 जून से 9 जुलाई 2025 तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में बहुविभागीय सेवा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित समिति कक्ष में आयोजित बैठक में इन शिविरों की विस्तृत रूपरेखा तय की गई।
. कलक्टर श्री रंजन ने बताया कि इस पखवाड़ा अभियान का उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर खड़े जरूरतमंद व्यक्ति तक शासन की कल्याणकारी योजनाओं का त्वरित, प्रभावी और पारदर्शी लाभ पहुंचाना है। इस अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन सेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक शिविर में राजस्व, पंचायत राज, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, विद्युत, जलदाय, श्रम, शिक्षा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, पशुपालन सहित कुल 16 विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है।
शिविर में उपलब्ध प्रमुख सेवाएं
शिविरों के दौरान जरूरतमंदों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ मौके पर ही पात्रतानुसार लाभ भी उपलब्ध करवाया जाएगा। शिविर में नामांतरण, पेंशन स्वीकृति, श्रमिक पंजीयन, आवासीय पट्टे वितरण, स्वास्थ्य जांच, आधार वेरिफिकेशन, दस्तावेज सत्यापन, प्रमाण-पत्र वितरण जैसी सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी।
. शिविरों का समय और स्थल
शिविर प्रतिदिन प्रातः 9:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है।
. जिले के विभिन्न उपखंडों में 24 जून को शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
चित्तौड़गढ़ उपखंड के सेमलपुरा, मानपुरा, घोसुण्डी, नगरी, नेतावलगढ़, पाछली में,
गंगरार उपखंड के साडास एवं रघुनाथपुरा में,कपासन उपखंड के लाँगच, बनाकिया कलां एवं सिंहपुर में, भूपालसागर उपखंड के गुंदली एवं भूपालनगर में, राश्मी उपखंड के सोमी एवं आरणी में, बेंगू उपखंड के गोपालपुरा एवं राजगढ़ में, रावतभाटा उपखंड के भैसरोगढ़ एवं सणीता में, निंबाहेड़ा उपखंड के जावदा, जलिया एवं बिनोता में, भदेसर उपखंड के रेल्याखुर्द एवं कंथारिया में, बड़ीसादड़ी उपखंड
के बोरखेडा एवं कीरतपुरा में तथा डूंगला उपखंड के करसाना एवं डेलवास में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने सभी विभागों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि वे समय पर शिविर स्थल पर पहुंचकर लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी प्रदान करें एवं मौके पर ही दस्तावेजों की जांच व आवश्यक सहायता सुनिश्चित करें। शिविर स्थलों पर जनजागरूकता के लिए प्रचार सामग्री, बैनर एवं पोस्टर लगाए जाएंगे।